एडीजी जय प्रकाश सिंह ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, अब राजनीतिक पारी के संकेत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के टेघरा गांव निवासी और हिमाचल प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री जय प्रकाश सिंह ने भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। वे हिमाचल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर कार्यरत थे। हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वे 10 जुलाई 2025 की संध्या को अपने कार्यभार से औपचारिक रूप से मुक्त हो गए।
इस जानकारी की पुष्टि स्वयं श्री जय प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर की। उन्होंने कहा कि वह अब अपने गृह जिला सारण में सामाजिक सेवा को और अधिक समर्पित भाव से आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनका मानना है कि राजनीति भी समाज सेवा का एक प्रभावी मंच है, और ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी संभावित राजनीतिक सक्रियता से इनकार नहीं किया जा सकता।
श्री सिंह ने समाज और राजनीति की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में राजनीति में परिवारवाद, बाहुबल और धनबल का प्रभाव बढ़ता गया है, जिससे योग्य, ईमानदार और कर्मठ लोग हतोत्साहित होकर राजनीति से दूर रहते हैं। ऐसे में वे खुद एक विकल्प बनकर सामने आना चाहते हैं, ताकि जनता को सशक्त और ईमानदार प्रतिनिधित्व मिल सके।
श्री जय प्रकाश सिंह ने 1990 के दशक में भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवा की थी और बाद में भारतीय पुलिस सेवा में आकर विभिन्न राज्यों में कुशल और बेदाग प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचान बनाई। उनका पुलिस कैरियर सादगी, अनुशासन और पारदर्शिता का उदाहरण रहा है।
अब जबकि बिहार में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव संभावित हैं, यह देखना रोचक होगा कि श्री जय प्रकाश सिंह किस राजनीतिक दल के माध्यम से अपनी सामाजिक और प्रशासनिक अनुभवों को राजनीतिक मंच पर लाने का निर्णय लेते हैं, और जनता उन्हें किस रूप में स्वीकार करती है।