सारण: माँझी के डुमरी में अनियंत्रित बोलेरो घर में घुसी, टक्कर से गाय की मौत, चालक फरार!
सारण (बिहार) : माँझी प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन अचानक सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले बिजली के खंभे और छप्पर को टक्कर मारी, फिर घर के बरामदे में घुस गई। इस हादसे में बरामदे में बंधी एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मृत गाय डुमरी कोइरी टोला निवासी लगनदेव सिंह की थी, जो रोज की तरह अपने घर के सामने बरामदे में बंधी थी। बोलेरो की जोरदार टक्कर से खंभा टूट गया और छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद वाहन बरामदे में घुस गया जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और मुआवजे की मांग की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।