ब्रेकिंग न्यूज़: अमेरिकी युवती बनेगी सारण की बहु! क्षेत्र में कौतूहल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह : माँझी के चंदउपुर निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह आज अमेरिकन युवती से रचाएंगे शादी। सोमवार दोपहर बाद गाँव के ही मन्दिर में हिन्दू रीति रिवाज से आयोजित होगा अनूठा शादी समारोह। अमेरिका की युवती सफ़ायर सेंगर बनेगी भारतीय युवक की दुल्हन। शादी समारोह में शामिल होने चंदऊपुर पहुँचे दर्जन भर अमेरिकन बनेंगे तिलकहरु। भारत के दूल्हे सँग अमेरिकी दुल्हन की आकर्षक शादी समारोह में सारण के अनेक गणमान्य बनेंगे बाराती। आसपास के गाँवों में इस अनूठी शादी समारोह की ब्यापक चर्चा।