ब्रेकिंग न्यूज़: माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर शव रख लोगों ने किया सड़क जाम!
सारण (बिहार): माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर कबीरपार गाँव के समीप बालक उज्वल के शव को बीच सड़क पर रख कर तथा आगजनी करके आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। तीन घण्टे से आवागमन पूरी तरह ठप। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँची। सारण के एसपी कुमार आशीष के घटनास्थल पर पहुँचने की खबर।