माँझी में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दो घायल!
सारण (बिहार) : सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव में रविवार की सुबह ताजिया जुलूस के दौरान दो जुलूस अखाड़ों के बीच मामूली झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों जुलूस एक-दूसरे के सामने से गुजर रहे थे, इसी दौरान ताजिया को आगे-पीछे ले जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और बात धक्का-मुक्की तक पहुँच गई, जिसमें दो लोग सामान्य रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही माँझी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है और घटनास्थल पर कैंप कर रही है। फिलहाल गाँव की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सारण कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सारण पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ताजिया जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो सके।