सड़क दुर्घटना में दो जख्मी, डायल 112 पर आक्रोश!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर टेघरा बांध पर मंगलवार दोपहर दो युवकों के सड़क दुर्घटना में घायल होने से अफरा-तफरी मच गई। दोनों युवक एकमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन का टिकट लेकर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
घटना में सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी रामएकबाल महतो के पुत्र रंजीत महतो और रामाधार महतो घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक का इलाज महम्मदपुर के एक निजी अस्पताल में कराया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया।
परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई, लेकिन जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घायल युवक को एकमा के बजाय मांझी अस्पताल ले जाने की बात कहने लगी। इस पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि एकमा अस्पताल नजदीक है और गंभीर स्थिति में समय की बचत जरूरी है।
ग्रामीणों के विरोध के बाद 112 की टीम बिना उपचार कराए ही वापस लौट गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद परिजनों ने स्वयं एंबुलेंस बुलाकर घायल को एकमा अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आपात सेवाओं की तत्परता और समन्वय को लेकर गहरी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डायल 112 टीम को आपात स्थितियों में मौके के अनुसार निर्णय लेने और मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने का निर्देश दिया जाए, ताकि समय पर इलाज मिल सके और जान बचाई जा सके।