फिर दहला मुबारकपुर: उप मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली!
सारण (बिहार): सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र का मुबारकपुर फिर एक बार गोलियों से दहल उठा है। दरअसल फिर एक बार गोली कांड में एक व्यक्ति जख्मी हो गया हो गया है, जिसे गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार को रात्री में माँझी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि माँझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपूर पंचायत के उप-मुखिया कमलेश यादव को कुछ अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी है, जिसे जख्मी हालत में एकमा के निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है, जहाँ से उनके बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०) -सह-थनाध्यक्ष मांझी थाना द्वारा किया गया। इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई करते हुए इस गोली बारी घटना के मुख्य अभियुक्त मनीष कुमार यादव, पिता- अच्छेलाल यादव, साकिन रूद्रपुर, थाना मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है तथा 2 अन्य अभियुक्त को पूछ-ताछ पूछ-ताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। वहीं अग्रतर विधि-सम्मत कर्रवाई की जा रही है।