माँझी पहुंचे जिलाधिकारी ने घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण!
सारण (बिहार) : विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने के कार्य की समीक्षा करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बुधवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया और मतदाताओं से स्वयं बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरकर शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया और अभियान को लेकर व्यापक जनजागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में चल रहे प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का भी जायजा लिया और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि शेष बचे मतदाताओं से जल्द से जल्द गणना प्रपत्र प्राप्त कर अपलोडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही, समस्त कार्यों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए ताकि आगामी चुनावों में प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का सही रूप से प्रयोग कर सके।