शिव शक्ति धाम में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम, कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में रविवार से प्रारंभ होने वाले 24 घंटे के अखंड अष्टयाम तथा सावन माह के शुभारंभ के मद्देनजर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। शिव मंदिर परिसर से निकलकर गोबरही टोला, गोबरही, चेंफुल तथा ताजपुर होते हुए ड्यूमाइगढ़ घाट तक निकली लगभग पांच किमी लंबी कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु, शिव भक्त महिला एवं पुरुष शामिल हुए। बाद में कलश यात्रियों ने ड्यूमाइगढ़ घाट से पवित्र सरयू का जल कलश में भरकर मंदिर परिसर पहुँचकर भगवान भोले शंकर को जलार्पण किया।
कलश यात्रा के मद्देनजर शिव मंदिर परिसर को खास तरीके से सजाया एवं संवारा गया था तथा मंदिर परिसर के बाहर दर्जनों फूल-माला, बेलपत्र, सौंदर्य प्रसाधन, फल व मिठाई तथा चाट-समोसे एवं जलेबी आदि की दुकानें सजाई गई थीं, जिन पर सुबह से ही महिला एवं बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लोगों द्वारा शरबत एवं पेयजल के स्टॉल लगाए गए थे। मौके पर डीजे एवं बैंड-बाजे की धुन पर सैकड़ों युवक एवं युवतियाँ "जय शिव" के जयघोष करते हुए थिरक रही थीं।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से मंदिर के संयोजक विजय सिंह, अजय सिंह, भरत सिंह (सरपंच), जदयू नेता सुनील सिंह, गजेन्द्र सिंह, शिवनाथ यादव, उमेश सिंह, रिंकू सिंह, अरुण सिंह, अमरेश सिंह, शेषनाथ गिरी तथा डॉ. संजीव प्रसाद आदि भी शामिल थे।