
माँझी में प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पर केस दर्ज!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती से धोखे से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने माँझी थाने में आवेदन देकर मुबारकपुर निवासी विशाल कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती के बयान के आधार पर माँझी थाना कांड संख्या 240/25, दिनांक 28.06.25 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर नविता रानी को सौंपी गई है।
पीड़िता के अनुसार, कुछ माह पहले वह अपने मामा के साथ मुबारकपुर आई थी, जहाँ उसकी पहचान गाँव के ही एक युवक विशाल कुमार यादव से हुई। धीरे-धीरे बातचीत प्रेम में बदल गई। आरोप है कि 27 जून को विशाल ने युवती को बहाने से माँझी बुलाया और उसे रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गया। वहीं, एक ही कमरे में रखकर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद आरोपी उसे लेकर मेहंदिया मंदिर गया, जहाँ कथित रूप से सिंदूर डालकर शादी का नाटक किया और शाम को उसे वापस मुबारकपुर ले गया। अगले दिन सुबह जब युवती ने उसके घर में रहने की इच्छा जताई, तो विशाल ने उसे इंकार करते हुए घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने माँझी थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब उसे अपनाने से मना कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।