नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे, राज्यभर में विकास और सुशासन की गतिविधियाँ तेज!
पटना (बिहार) 25 जून 2025
बिहार में सुशासन और विकास की प्रक्रिया को और गति देते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय 'संवाद' में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 101 सहायक वास्तुविदों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन भवन निर्माण विभाग द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में बेहतर और आधुनिक भवन निर्माण के लिए वास्तुविदों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने आशा जताई कि नए नियुक्त वास्तुविद सरकारी परियोजनाओं को गुणवत्ता और अनुशासन के साथ मूर्त रूप देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बिल्डिंग बायलॉज के अनुपालन में इनकी भूमिका से भवन निर्माण अधिक पारदर्शी और मानकयुक्त होगा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास योजनाओं की जमीनी समीक्षा में जुटे ज़िला अधिकारी
पटना: पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने आज दीदारगंज से लेकर पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं को शीघ्रता से धरातल पर उतारा जाए।
सारण: जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में भवन मरम्मति और विद्युत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि कार्य की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
भागलपुर: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर BLA (Booth Level Agent) की नियुक्ति सुनिश्चित करने और नए मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया।
गोपालगंज: डीएम पवन कुमार सिन्हा ने विकास योजनाओं, राजस्व वसूली और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया।
लखीसराय: जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की गई।
स्मार्ट सिटी और नमामी गंगे को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश
पटना: नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने स्मार्ट सिटी एवं नमामी गंगे परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को 31 जुलाई तक लंबित योजनाओं को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही गंगा पथ के आस-पास रेवेन्यू मॉडल विकसित करने की बात भी कही जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके।
नवीन वास्तुविदों से उम्मीदें और प्रेरणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कई आइकोनिक भवनों का निर्माण हो चुका है जिसमें वास्तुविदों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि नए वास्तुविद राज्य की निर्माण योजनाओं को मजबूती देंगे और भविष्य में बिहार के शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर स्वरूप देने में सहायक होंगे।