छपरा के छोरे के साथ अमेरिकन दुल्हन ने लिए सात फेरे, लोगों की उमड़ी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले की बहु बनी अमेरिकी युवती। सारण जिले के माँझी प्रखंड के चंदउपुर में हुए इस अनूठे शादी को देखने दूरदराज से लोग उमड़ पड़े।
दरअसल माँझी के चंदउपुर निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह सोमवार को एक अमेरिकन युवती के साथ मंदिर में हिन्दू रीतिरिवाज से शादी के बंधन में बंध गए। अमेरिका की रहने वाली युवती सफ़ायर सेंगर आज सारण जिले की बहु बन गई। वहीं शादी समारोह में शामिल होने के लिए दर्जन भर अमेरिकन तिलकहरु भी पहुंचे। भारत के दूल्हे सँग अमेरिकी दुल्हन की आकर्षक शादी समारोह में सारण के अनेक गणमान्य लोग पहुंचे। आसपास के गाँवों में इस अनूठी शादी समारोह की ब्यापक चर्चा हो रही है।
अमेरिकन बहु के स्वागत में चन्ऊपुर गाँव के पश्चिम स्थित देवी स्थान पर पारंपरिक शादी समारोह में मशगूल महिलाएं तथा दरवाजे पर कवरेज करने के लिए पत्रकारों का हूजूम रहा। भारत व अमेरिका में रहने वाले अजीबोगरीब प्रेमी युगल के बाद बने दुल्हा दुल्हन के रुप में बंधने वाले रिश्तों की डोर से गांव में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दुल्हन को देखने के लिए आस पास के क्षेत्र सैकड़ों महिला पुरुष आए हुए थे। उक्त मौके पर बृजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, सरपंच भरत सिंह, हंस नाथ सिंह, भुनेश्वर सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।