चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, इंजन और चेसिस नंबर में की गई थी छेड़छाड़
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ बांध के समीप गुरुवार की देर शाम पुलिस गश्ती दल ने वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पकड़ा। तलाशी के क्रम में पता चला कि बाइक चोरी की है और उसके इंजन व चेसिस नंबर के साथ कूटकर्म किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीटीसी सुनील कुमार, जवान सुरेश दुबे (BHG 3351) एवं सुनील कुमार सिंह (BHG 3436) के साथ माँझी थाना से नियमित दिवा गश्ती पर निकले थे। समय लगभग 10:50 बजे डुमाईगढ़ बांध के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR29H1502) पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। तत्परता से कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राहुल यादव, पिता- सतेन्द्र यादव, निवासी- फुलवरिया, थाना- माँझी, और सूरज यादव, पिता- दशरथ यादव, निवासी- गोबराही, थाना- दाउदपुर बताया। जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। HHD मशीन से ऑनलाइन जांच के बाद सामने आया कि रजिस्ट्रेशन नंबर BR29H1502 के साथ जो इंजन और चेसिस नंबर दर्ज है, वे पकड़ी गई मोटरसाइकिल से मेल नहीं खाते। इसका स्पष्ट अर्थ है कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है और उसमें नंबरों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
बाइक को मौके पर ही विधिवत जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माँझी थाना लाया गया। पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 273/25, दिनांक 17/07/2025 को भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं BNS 317(2), 338(1), 363(1), 340(2)/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर श्यामबाबू द्वारा की जा रही है।
माँझी पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार युवक किसी आपराधिक गतिविधि के उद्देश्य से वाहन का प्रयोग कर सकते थे। आगे की जांच जारी है।