नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, हरनारायण छपरा ने मारी बाज़ी!
सारण (बिहार) संवादाता संजीव शर्मा: माँझी नगर पंचायत के हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार की रात नरसिंह क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जनसुराज नेता एवं समाजसेवी मुन्ना सिंह भवानी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर श्री भवानी ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण आयोजन पर बल देते हुए कहा कि अनुशासन और भाईचारा ही किसी भी आयोजन की सफलता का मूलमंत्र है।
टूर्नामेंट की शुरुआत बंगरा और हरनारायण छपरा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले से हुई। राष्ट्रगान के बाद हुए टॉस में बंगरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 58 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में हरनारायण छपरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से जीत दर्ज की।
मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों को मुन्ना सिंह भवानी ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमित कुमार शर्मा और राहुल शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
मैच की कमेंट्री संजय कुमार यादव ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे और रोमांचक मैच का आनंद लिया।