सुबह की बड़ी खबरें
देश और राज्यों से प्रमुख सुर्खियां: सोमवार - 21 अप्रैल 2025
1. पीएम मोदी आज करेंगे सिविल सेवकों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। साथ ही, समग्र विकास और नवाचारों पर आधारित ई-पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे, जिनमें कई सफलता की कहानियाँ शामिल हैं।
2. अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर
अमेरिका की उपराष्ट्रपति आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगी, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी, और जयपुर व आगरा का भ्रमण भी करेंगी।
3. 24 अप्रैल को पीएम का बिहार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
4. कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर की सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने की मांग की है और अटॉर्नी जनरल से बिना देरी के सहमति देने की अपील की है।
5. वक्फ संपत्तियों पर बवाल
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वोटों के लालच में विपक्षी दल मुस्लिमों को वक्फ संपत्तियों को लेकर भड़का रहे हैं।
6. अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि INDIA गठबंधन 2027 तक जारी रहेगा और आगामी यूपी चुनाव भी साथ मिलकर लड़ा जाएगा।
7. वक्फ कानून पर हिंसा और अदालती सुनवाई
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही, कलकत्ता हाईकोर्ट आज सेंट्रल फोर्स की तैनाती को लेकर फैसला सुनाएगा।
8. कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। उनका शव खून से लथपथ मिला। हत्या के संदेह में उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है।
9. महाराष्ट्र में धार्मिक कार्यक्रम में हादसा
जालना में शिव महापुराण के दौरान तेज हवाओं के चलते भारी मंडप गिर गया, जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
10. IPL: बेंगलुरु की धमाकेदार जीत
बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर घर से बाहर लगातार पांचवां मैच जीता। कोहली और पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े।
11. मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत
मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी लगाई, बुमराह ने झटके दो विकेट।
12. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी के आसार
इस हफ्ते शेयर बाजार में रफ्तार देखी जा सकती है। टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स और FII-DII के निवेश प्रवाह से बाजार की दिशा तय होगी।