डॉ. अंबेडकर जयंती की सफलता को लेकर भीम समर्थकों की बैठक आयोजित!
सारण (बिहार) : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सफलतापूर्वक मनाने को लेकर मांझी नगर पंचायत के थाना बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भीम समर्थक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जयंती समारोह की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की।
राजद नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मांझी में डॉ. अंबेडकर की जयंती भीम समाज के लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भीम समाज द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों का व्यापक प्रचार हो रहा है।
सुधांशु रंजन ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के वंचित, पिछड़े, दलित और गरीब वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे महापुरुष की जयंती को मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
बैठक में पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विरेश सिंह, कृष्णा राम, पूर्व मुखिया राजेन्द्र राम, नबीहसन खान, पूर्व मुखिया परमहंस गोंड सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।