दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर मुख्यमार्ग पर सलेमपुर के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत माँझी सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में भरवलिया (रघुनाथपुर) निवासी राहुल कुमार साह और रोहित कुमार शामिल हैं, जो दरौली प्रोजेक्ट विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार संतोष कुमार हाजीपुर के निवासी हैं, जबकि ब्रजेश कुमार छपरा के निवासी बताए जा रहे हैं और वे डॉ. शैलेन्द्र कुमार के भाई हैं।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।