पिकअप से भारी मात्रा में मिला शराब, एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई! माँझी थानान्तर्गत कुल - 3240.40 ली0 विदेशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को माँझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया मोड़ मझनपुर रेलवे फाटक के समीप सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से कुल-3240.40 ली० विदेशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में माँझी थाना द्वार 06 नामजद एवं 04 अज्ञात के विरूद्ध कांड सं0- 100/25, दिनांक-20.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक, सारण एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा मौके पर पहुँच कर आवश्यक पूछ-ताछ कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार, पिता-सुदेन सिंह, साकिन-छोटकी सेरिया, थाना-बासडीह कचहरी, जिला-बलिया बताया जाता है। इस दौरान पुलिस टीम में मांझी थाना के थानाध्यक्ष संकेत कुमार तथा इसुआपुर थाना एवं ए०एल०टी०एफ टीम मौजूद थी।