हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) : छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेडा के समीप अपराधियों ने माँझी के युवक को मारी गोली। सदर अस्पताल में चल रहा इलाज। माँझी थाना क्षेत्र के नचाप गाँव निवासी ब्यास प्रताप सिंह का पुत्र है जख्मी मनोरंजन सिंह। छपरा शहर के तेलपा स्थित महेंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी से ड्यूटी के बाद वापस घर लौटते समय हुई घटना।