खेत में खड़ा था बोरे में अंग्रेजी शराब भर कर, आखिर पकड़ा गया तस्कर!
सारण (बिहार): माँझी थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ़ मन्दिर के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इस संबंध में माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ड्यूमाईगढ़ मन्दिर के समीप गेंहू के खेत मे एक व्यक्ति बोरे में शराब लेकर किसी को देने की फिराक में खड़ा है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में पदस्थापित पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। वहीं उक्त स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि लाल स्वेटर पहने हुए एक व्यक्ति बोरे में कुछ लेकर खड़ा है, जो पुलिस को आते देख भागने लगा, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया और नाम पूछा गया। उसने अपना नाम अभिषेक कुमार पिता जयराम महतो ग्राम ताजपुर फुलवरिया बताया तथा खेत में रखे बोरे की तलाशी ली गई तो उक्त बोरे से लगभग एक सौ तीन लीटर शराब बरामद किया गया। वहीं अब गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया।