ब्रेकिंग न्यूज़: परीक्षा ड्यूटी में जा रहे चौकीदार को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: जिले के कोपा थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गई। दरअसल इंटरमीडिएट की परीक्षा में ड्यूटी पर जा रहे एक चौकीदार की एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है।
हादसे की शिकार की पहचान माँझी थाना में कार्यरत चौकीदार प्रह्लाद माँझी के रूप में हुई है, जिनकी ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा ड्यूटी जाने के दौरान कोपा थाना कोपा थाना क्षेत्र में यह दुखद घटना घटी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर कोपा थाना और माँझी थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया है।