भीषण ठंड में भी मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, लिया मेले में आनंद!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सरयू नदी के तट पर मांझी प्रखंड के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की रही भीड़। भीषण ठंड में भी श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगा कर पूजा अर्चना किया तथा दही चूड़ा तिलकुट आदि का दान किया। वहीं बहुत से लोगों ने घाटों पर ही दही चूड़ा का भोग किया।
वहीं मांझी के रामघाट पर, ताजपुर बाजार तथा डुमाईगढ़ में लगे मेले में मिठाई सौंदर्य और प्रसाधन के दुकानों के साथ साथ छोटे बड़े झूले भी लगे थे जहां महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया। वही ताजपुर गांधी आश्रम परिसर में युवक एवं युवतियों ने झुला का भरपूर आनंद लिया। चार पांच साल के बच्चों ने टॉय ट्रेन पर चढ़कर भरपूर आनंद लिया।