स्व. दूधनाथ यादव के श्राद्ध कर्म में सिग्रीवाल सहित सैकड़ों लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के गोबरही निवासी एवं लखनऊ मंडल रेलवे के उपाध्यक्ष व समाजसेवी प्रकाश यादव के बाबा स्व दूधनाथ यादव के श्राद्ध कर्म में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वहीं समर्थकों के संग पहुँचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्व यादव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आयोजित प्रीतिभोज में हुए क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। उक्त मौके पर सुनील सिंह, उमा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, सरपंच भरत सिंह पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह आदि लोग मौजूद थे।