सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह ने मकर संक्रांति के अवसर पर मरहा पंचायत के सभी वार्ड के सफाई कर्मियों अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने को लेकर किया सम्मानित।
इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि इस भीषण ठंढ में जिस प्रकार मरहा पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी निभाई है, वह सराहनीय है। उन्होंने सभी कर्मियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने तथा पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। मुखिया ने मकर संक्रांति का त्योहार सभी कर्मियों के साथ बैठकर दही चुरा का भोज का आनन्द लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद रहे।