बिग ब्रेकिंग: रिटायर्ड दारोगा के घर तीन लाख के जेवर की हो गई ठगी!
सारण (बिहार): हौंडा एसपी बाइक सवार दो जालसाजों ने रिटायर्ड दारोगा के घर की महिलाओं को झाँसा देकर साढ़े तीन लाख के जेवर की ठगी कर हुए फरार। घर के सर्वे का हवाला देकर घर में घुसे जालसाजों ने फोटो खींचने के लिए महिलाओं का उतरवाया जेवर। मौका पाकर जेवर लेकर फरार हुए जालसाज। माँझी नगर पँचायत के उत्तर टोला निवासी व रिटायर्ड दरोगा राम अयोध्या सिंह के घर जालसाजों ने ठगी की घटना को दिया अंजाम। मंगलवार के शाम की घटना।