सारण के लाल 'अभिनव सिंह' ने प्राप्त की लंदन से एलएलएम (LLM) की डिग्री!
सारण (बिहार): सारण के लाल और आईजी शिमला, श्री जय प्रकाश सिंह के सुपुत्र, श्री अभिनव सिंह ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE), लंदन से LLM की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। उन्होंने यह परीक्षा 'मेरिट' से पास की है। दिनांक 18.12.2024 को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स परिसर में आयोजित एक भव्य दीक्षांत समारोह में अभिनव को Master of Laws (Corporate and Commercial Laws) की डिग्री से नवाजा गया।
अभिनव ने वर्ष 2013 में CLAT परीक्षा ऑल इंडिया 5वीं रैंक से पास कर नेशनल लाॅ स्कूल, बंगलोर से पंचवर्षीय लाॅ कोर्स (BA. LLB Hons) किया है। तत्पश्चात उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश के साथ दो वर्ष तक Judicial Internship किया। इस LLM के साथ ही अभिनव की औपचारिक पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी हो गई है।
नये वर्ष के साथ ही अभिनव दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पुन: अपना प्रैक्टिस शुरू करेंगे। सुखद संयोग है कि उनकी माँ भी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। अब दोनों साथ-साथ प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में जब आईजी जय प्रकाश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा : 'यह मेरे लिए हर्ष, गर्व व संतोष की बात है कि अभिनव ने दुनिया के श्रेष्ठ 10 संस्थानों में से एक 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' से 'मास्टर ऑफ लाॅ' की डिग्री प्राप्त की है। मुझे याद है, अपने परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से मैं हिन्दू काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई नहीं कर पाया था।'
निश्चय ही, अभिनव सिंह ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से LLM कर सारण सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। अभिनव और पूरे परिवार को हार्दिक बधाई तथा अभिनव को ढेरों शुभकामनाएँ !