बेटे को पदाधिकारी बनाने का सपना, माता-पिता का रह गया अधूरा!
गांव में छाया मातम: अपराधियों ने गोली मार, कर दी हत्या!
हिन्दी रोजाना/संवाददाता संजय पांडेय
सारण (बिहार) : हर माता- पिता का एक सपना होता है कि उसकी संतान अच्छे से पढ़- लिखकर कोई बड़ा अधिकारी या अच्छा आदमी बने। इसी सपने को लेकर प्रमोद यादव अपने पुत्र रिशु कुमार यादव को एनडीए की तैयारी कराने के लिए पटना भेजा था। लेकिन उनको क्या पता था कि जो सपना उन्होंने रिशु को लेकर संजोया है वह पल भर में टूट जायेगा।
मामला सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया गांव के प्रमोद कुमार यादव के पुत्र रिशु कुमार यादव का है। बताया जाता है कि मृतक रिशु अपने मित्रों के साथ करीब आठ माह से पटना में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। उसे क्या पता था कि उसके माता- पिता ने उसके प्रति सपना संजोए है वह अधूरा हीं रह जाएगा। बताया जाता है कि सोमवार की रात को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी नगर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था तभी उसे गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि रिशु इंटर की परीक्षा पास करने के बाद पटना में रहकर एनडीए की तैयारी कर था। उसकी काबिलियत और पढ़ाई को लेकर परिजन पूरी तरह से आश्वस्त थे कि वह अपनी मंजिल को जरूर पाएगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। रिशु पढ़ने में काफी मेधावी छात्र था। वह इंटर में प्रथम श्रेणी से पास होने के बाद एनडीए की तैयारी पटना में रहकर कर रहा था। मृतक दो भाई में सबसे बड़ा था जबकि छोटा भाई शिवम कुमार यादव गांव पर रहकर पढ़ाई करता है। उससे परिवार को काफी उम्मीद थी। वह पढ़ाई के साथ साथ वह काफी मृदभाषी और व्यवहार कुशल लड़का था। जबकि मृतक के पिता करीब डेढ़ माह पहले विदेश से गांव आए हुए हैं। मृतक रिशु की असामयिक मौत से माता आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि छोटा भाई शिवम के आंख से बहता आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मां और पुत्र की करुण विलाप से परिवार व मुहल्ले के माहौल गमगीन बना हुआ है।