एकमा यूनीसेफ के बीएमसी संजय अनुपम की पुत्री श्रेया सिंह की हुई सगाई!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ सिंह की पोती एवम एकमा यूनीसेफ के बीएमसी संजय अनुपम की पुत्री श्रेया सिंह की सगाई सिवान जिला निवासी रत्नेश प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार के साथ सोमवार के शुभ मुहूर्त में एकमा के मधुर आशियाना मैरेज हॉल में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर आयोजित सगाई समारोह में आमंत्रित सैकड़ों महिला व पुरुष रिश्तेदार एवम अनेक गणमान्य लोग सगाई की रस्म के गवाह बने तथा वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया।