जेपीएन ट्रस्ट ने किया पीएचसी के स्वच्छता कर्मियों के बीच छठ पूजन सामग्री के साथ साड़ी का वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेपीएन ट्रस्ट ने किया पीएचसी के स्वच्छता कर्मियों के बीच छठ पूजन सामग्री के साथ साड़ी का वितरण!
उक्त मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि आगामी छठ पूजा को लेकर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता कर्मियों के बीच दर्जनों साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि चारदिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है। सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है। साथ ही समाज में एकता व भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने का संदेश देता है। इस पुनित कार्य के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। स्वास्थ्य केंद्र में जेपीएन ट्रस्ट द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पूर्व से ही चला आ रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर जेपीएन ट्रस्ट के सचिव आशीष कुमार, शाहिद हुसैन, मनोज सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।