स्कूटी पर देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी है एवं शराब का क्रय विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण एक संज्ञेय अपराध है। वहीं इसकी खिल्ली उड़ाने के चक्कर में शराब तस्कर रोजाना पकड़े ही जा रहे है। सारण में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध शराब और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर लगातार छापेमारी किया जा रहा है। इसी क्रम माँझी थाना क्षेत्र के ताजपुर में शनिवार के मध्य रात्रि एक स्कूटी पर देशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में माँझी थाना के पुअनि शिवजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वे शनिवार को DAP सिपाही श्रवण कुमार यादव एवं सुजीत कुमार के साथ सरकारी वाहन से संध्या गस्ती, वाहन जाँच एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी करने हेतु थाना से प्रस्थान किये थे। जब थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ के तरफ गश्ती कर रहे थे तभी समय करीब 9 बजे थानाध्यक्ष महोदय द्वारा दूरभाष से सूचमा प्राप्त कि ताजपुर से झखड़ा के तरफ एक उजला रंग के स्कूटी से एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है। इस सूचना पर साथ में मौजूद सशस्त्र बल के साथ झखडा तीन मोहानी के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया। इसी क्रम में ताजपुर के तरफ से एक उजले रंग की स्कूटी चलाते हुए एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। उसे साथ के पुलिस बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास किया गया। उसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रंजित कुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष, पिता स्व० भुट्टी चौधरी, घर अरियाव थाना दाउदपुर जिला सारण बताया। फिर उसके स्कूटी की तलाशी लेने हेतु आस पास के राहगीरों से साक्षी बनने हेतु अनुरोध किया पर कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं हुआ। साथ गये सशस्त्र बल श्रवण कुमार यादव एवं सुजीत कुमार के समक्ष उजला रंग के TVS JUPITER स्कूटी पंजी सं० BR04AR2326 के पैर रखने वाला स्थान पर एक उजला रंग के प्लास्टिक के झोला में पन्नी में पैक किया हुआ 20 लीटर देशी शराब एवं उक्त स्कूटी के डिक्की में दो प्लास्टिक के पन्नी में पैक किया हुआ 20-20 लीटर कुल मात्रा 60 (नाठ) लीटर देशी शराब बरामद हुआ।
वहीं बरामद शराब एवं स्कूटी को जब्त कर कारोबारी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा थाने में लाकर p.s case no-283/24 dt 07.09.24 U/S - 30 (9) Bihar prohibition and Excise Aet 2018 दर्ज किया गया evm उसके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।