धुम धाम से मनाया गया सूबेदार स्वर्गीय राम छविला सिंह की 25 वी पूण्यतिथि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड के चन्दऊपुर गाँव के सूबेदार स्वर्गीय राम छविला सिंह की 25 वीं पूण्यतिथि बडे़ ही धुम धाम से मनाया गया।
इस मौके पर उनके पुत्र एयरफोर्स के जवान रिंकू कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय राम छविला सिंह 1971 के पाकिस्तान व इडिया के बीच लडाई के समय अहम भूमिका निभाए थे। रजौली सेक्टर में इन्हीं के नाम पर व्रिगेडियर द्वारा स्वर्गीय राम छविला सिंह के नाम पर एक सेक्टर बनाया गया। साथ ही राजू पंडित द्वारा पूरे विधि के साथ पूजा आर्चना किया गया। इनके पत्नी द्वारा अपने पति के नाम पर गेट का शिलान्यास किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि आज भी करीब ढाई हजार सैनिक के जवान इसी गांव से है। उनके छ पुत्र व चार पोता कुल दस लोग सैनिक के जवान के पद पर पद स्थापित हैं। वहीं शाम के समय हलचल व सनी सिंह तथा तबला वादक प्रिस पांडे का भी प्रोग्राम निर्धारित किया गया है। उक्त मौके पर कैप्टेन अतुल कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अनिश कुमार, राहुल अंकित आदित्य, अक्षय, सत्यम, शिवम संदीप कुमार सिंह (बार्ड संघ अध्यक्ष सह लोजपा उपाध्यक्ष) आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।