गाँव पहुंचा बीएसएफ जवान नीरज पाण्डेय का तिरंगे में लिपटा शव!
लोगों की आंखें हुई नम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पदस्थापित बीएसएफ के एसआई नीरज पाण्डेय का शव पहुँचते ही गाँव में कोहराम मच गया तथा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर परिजनों के रुदन क्रन्दन से शव देखने आसपास के गांवों से पहुँचे सैकड़ों लोगो की भी आंखें भर आईं। इससे पहले बीएसएफ के विशेष वाहन से जवानों के काफिले के साथ कोलकाता से माँझी लाये जा रहे शव की गाँव के बाइक सवार दर्जनों युवकों द्वारा छपरा शहर से माँझी तक आगवानी की गई। बाइक सवार युवक भारत माता की जय तथा नीरज भैया अमर रहें का नारा लगा रहे थे।
बताते चलें कि माँझी के अलियासपुर गाँव निवासी व सेना के पूर्व जेसीओ स्व स्वामीनाथ पाण्डेय के पुत्र नीरज पाण्डेय का रविवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। सोमवार को माँझी श्मसान घाट पर मृतक का दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि मृतक के पुत्र आयुष पाण्डेय ने दी। तिरंगे में लिपटे शव को साथ आये जवानों ने सशस्त्र सलामी दी तथा छह राउंड फायरिंग भी की। साथ आये बीएसएफ के जवानों ने बताया कि वे पिछले 31 वर्षों से बीएसएफ में तैनात थे तथा सात वर्षों बाद रिटायर होने वाले थे। परिजनों ने बताया कि निधन से महज दस दिन पहले ही उनका एसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था तथा परिजनों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया था। लेकिन शायद यही प्रमोशन परिजनों के जेहन में उनका अंतिम यादगार भी बनकर रह गया। अलियासपुर से माँझी तक की लगभग चार किमी लम्बी निकली शवयात्रा में मृतक के अग्रज क्रमशः आर्मी के अवकाश प्राप्त कर्नल ललित पाण्डेय, एयर फोर्स के रिटायर एयर मैन केशव पाण्डेय, आर्मी के रिटायर सब मेजर बाल मुकुंद पाण्डेय, छपरा के सदर एसडीओ संजय कुमार राय, माँझी की राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, स्थानीय मुखिया मुन्ना साह, सरपंच शिव कुमार साह के अलावा पूर्व मुखिया परमहँस प्रसाद, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, रणविजय उर्फ धड़ाका सिंह, कुंदन कुमार, अनु खान, नागेन्द्र ठाकुर तथा आशीष मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण आदि भी शामिल थे। परिजनों ने बताया कि मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री हैं तथा फिलहाल दोनों अविवाहित हैं। मृतक का पुत्र आयुष पाण्डेय यूपीएससी की तैयारी कर रहा है जबकि पुत्री दिल्ली में शिक्षिका है।