निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन!
हिंदी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत के नटवर परशुराम में शुक्रवार को तुलशी माँ आई हॉस्पिटल छपरा के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छपरा से आए चिकित्सकों ने नेत्ररोगियों की आंखों का परीक्षण किया। शिविर में आंखों का परीक्षण कराने के लिए आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ लगी रही। शिविर के शुभारंभ पर नेत्र चिकित्सक डॉ. शुभम कुमार सिंह ने कहा कि बिना आंखों के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। आंखें अनमोल हैं, बढ़ती उम्र और कुछ बीमारियों के कारण आंखों की रोशनी या तो कम हो जाती है या चली जाती है। सावधानी एवं जागरूकता से ही हम अपनी आंखों की रोशनी को बचा सकते हैं। लिहाजा समय- समय आंखों की जांच कराते हुए सावधानी बरतें तो रोशनी को बनाए रख सकते हैं। इस दौरान वार्ड प्रतिनिधि निरंज सिंह केशव सिंह योगेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया परमहंस साह गोंड, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।