छात्र व छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर निकाली प्रभात फेरी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बुधवार की सुबह विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रभात फेरी निकाली।विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल बच्चों के नामांकन के प्रति आम लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर कौरुधौरु तथा धनी छपरा के रास्ते होते हुए हुए पुन: विद्यालय पहुँचकर समाप्त हो गया। इसके अलावा विद्यालय में छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मौके पर विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों के अलावा कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि भी मौजूद थे।