नशा मुक्ति दिवस पर छात्र व छात्राओं ने निकाली रैली!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह:अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर माँझी नगर पँचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर लोगों को नशा से दूर रहने तथा छात्र छात्राओं से नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई, जिसमें शामिल छात्र छात्राएं नशा नाश का कारण है जैसे श्लोगन का नारा लगा रहे थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने कहा कि लोगों के संकल्प से ही नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। पूर्व मुखिया अख्तर अली ने कहा कि बच्चे अपने परिवार से नशा के विरोध का श्री गणेश करें तो समाज का कायाकल्प हो सकता है। समारोह को एएसआई नसीम अहमद, सन्तोष कुमार सुमन, सविता कुमारी, अमरनाथ तिवारी परमहंस यादव तथा पप्पू गिरी आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन उमेश गिरी ने किया।