एक्सरे मशीन अनियंत्रित हो गिर सकता है मरीज पर!
सारण (बिहार): माँझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित एक्सरे मशीन के कमरे का फर्श क्षतिग्रस्त होकर धँस गया है तथा एक्सरे मशीन अनियंत्रित हो गया है। यह मशीन कभी भी किसी मरीज के ऊपर गिर सकता है तथा बड़ा हादसा हो सकता है। पूछे जाने पर एक्सरे टेक्नीशियन ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के समय एक्सरे कराने के लिए मरीजों की काफी भीड़ रहती है। लेकिन मरीजों का एक्सरे करना खतरे से खेलने के बराबर है। विभाग द्वारा सीएचसी में अत्याधुनिक मशीन को तो लगा दिया गया लेकिन कमरे का फर्श धसने के कारण एक्सरे मशीन का पार्ट भी अनियंत्रित हो गया है जिसके कारण मशीन का ऊपरी भाग जिसका वजन तीन से चार क्विंटल का होता है कभी भी मरीज के ऊपर गिर सकता है। संचालक ने बताया कि इसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी दे दिया गया है लेकिन अबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया है। संचालक ने बताया कि इस भीषण गर्मी में एक्सरे मशीन को वातानुकूलित रूम की आवश्यकता होती है। अत्यधिक गर्मी की वजह से मशीन पहले कई बार खराब हो चुकी है इस बार तो अंतिम सांस ले रही है।