आकाशीय बिजली गिरने से धू-धू कर जलने लगा ताड़ का पेड़! एक पशु की मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक पशु की मौत हो गई, जबकि दूसरे जगह पर आग लग गई। इस संबंध में पशुपालक ने शासन से मदद की गुहार लगाई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिसवा बुजुर्ग गांव निवासी विनोद यादव की गाय दरवाजे पर बंधी थी की उसी दौरान अचानक उसपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बगल के जगतियां गांव के मस्जिद के समीप अचानक ताड़ के पेड़ पर कड़क के साथ उसपर आकाशीय बिजली गिर पड़ा जिससे पेड़ धू-धू कर जलने लगा, जिसका भयावह दृश्य देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण शंभूनाथ सिंह, राजेश कुमार, बिलाल अंसारी, विजय प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस समय आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरा उस समय वहां पर कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।