पकड़े गए सनकी और आतंकी बंदर! लोगों ने ली राहत की सांस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में विगत छह माह से आतंक का पर्याय बना सनकी बन्दर आखिरकार गिरफ्त में आ हीं गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को पटना से पहुंची बंदर पकड़ने वाली टीम द्वारा उसे पकड़ कर पिजड़े में कैद कर लिया गया। सनकी बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से गांव में सनकी बंदर आतंक मचा रखा था। पकड़ा गया बंदर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर चालक व ग्रामीणों को काटकर जख्मी कर चुका था। गांव में उसका आतंक इस कदर बढ़ गया था की कोई भी ट्रैक्टर चालक बधार में खेतों की जुताई या गांव में समान लेकर नहीं जाना चाहते थे। आखिरकार वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सनकी बंदर को पकड़ लिया। मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि गांव में बंदर का दहशत करीब छह माह से बना हुआ था। ग्रामीणों समेत मुखिया पुष्पा देवी ने वन विभाग के कर्मियों से गुहार लगाई थी। वन विभाग की टीम में एएसआई विनितेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।