दाउदपुर स्टेशन पर इंटरसिटी देख खुशी से झूम उठे यात्री!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: पांच साल बाद सोमवार की सुबह जब दाउदपुर स्टेशन पर सीवान- समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी पहुंची तो उसके इंतजार में खड़े यात्री खुशी से झूम उठे। सोमवार की सुबह में ही इंटरसिटी सवारी गाड़ी की यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों की चहलकदमी से दाउदपुर का स्टेशन गुलजार हो उठा। बता दें कि कोरोना काल से उक्त सवारी गाड़ी का परिचालन विभाग ने बंद कर दिया था। परिचालन बंद होने से डेली ड्यूटी पर जाने वाले लोगों के साथ सुबह में छपरा कोचिंग करने वाले छात्रों व दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लंबी प्रतिक्षा के बाद एक बार पुनः इंटरसिटी सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल हैं। स्थानीय लोगों का कहना हैं की दाउदपुर स्टेशन से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को सुबह में छपरा या इससे आगे जाने के लिए कोई ट्रेन की सुविधा नहीं थी। जबकि इसका परिचालन शुरू होने से सुबह में नौकरी पेशा लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों को आरामदायक यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि इंटर सिटी सवारी गाड़ी के यात्रा के लिए दाउदपुर स्टेशन से 225 यात्रियों ने टिकट लेकर छपरा तथा आगे तक की यात्रा की।