बंगरा - बनवार सड़क वर्षों से जर्जर! बड़े बड़े गढ्ढों से पैदल चलने में भी है खतरा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के गौरी गाँव को दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा तथा बनवार गाँव से जोड़ने वाली वर्षों से जर्जर बनी सड़क एवम गंडक नहर पुल के दोनों सिरों के भीतर कथित रूप से ठेकेदार द्वारा दो बड़े गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से उक्त सड़क होकर चलने वाले राहगीरों तथा वाहन संचालकों को गम्भीर खतरों से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि स्थानीय गंडक नहर परियोजना के ऊपर बनी पुलिया के दोनों तरफ सड़क किनारे ठेकेदार द्वारा महीनों से दो बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जहाँ कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार न तो सड़क पुल को फाइनल कर पा रहा है और न ही जर्जर सड़क का पक्कीकरण ही करा पा रहा है। महीनों से ग्रामीण, राहगीर व वाहन संचालक उक्त सड़क पर अपनी जान जोखिम में डालकर लगभग रेंग रहे हैं। लोगों ने बताया कि यदि जल्द ही उक्त सड़क व पुल का निर्माण कार्य पूरा नही किया गया तो बरसात के दिनों में सड़क दुर्घटना के अलावे राहगीरों के डूबने के अतिरिक्त खतरा बढ़ जाएगा। उक्त सड़क पर उड़ रही धूल तथा बिखरे कंकड़ पत्थर राहगीरों व वाहन संचालकों की परेशानी का सबब बने बैठे हैं। शादी विवाह के मौसम में इस सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों की परेशानी दुगुनी हो जाएगी। खासकर तीन अलग अलग गाँवों के लोगों को सड़क के माध्यम से एक सूत्र में बांधने वाले इस प्रमुख सड़क की उपेक्षा से ग्रामीण त्रस्त हैं।