निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: समाजिक कार्यकर्ता राम नारायण यादव के पहल पर मांझी प्रखंड के मरहां गांव के स्कूल परिसर में सरस्वती पोली क्लिनिक की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पोली क्लिनिक की डाक्टर रेनी कुमारी यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा सैकड़ों महिला- पुरुष व बच्चों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई। इस दौरान रोगियों के ब्लडप्रेशर, हेमोग्लोबीन, शुगर, वजन आदि की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में डाक्टर रेनी कुमारी यदव ने लोगों को भीषण गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करने और हीट वेव से बचने की सलाह दी। मौके पर अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।