जैव विविधता प्रबन्धन को लेकर 25 जून को होगी समीक्षा बैठक!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सारण के सभी जैव विविधता समितियों के साथ विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय मंत्री के निदेशानुसार पंचायत, प्रखण्ड तथा जिला स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समितियों की एक साथ राज्यस्तरीय सम्मेलन विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 25 जून को 11.00 बजे जिला मुख्यालयों तथा प्रखण्ड मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। ज़िले के सभी प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में एवं ज़िला स्तर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सभागार मे इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभागीय मंत्री जैव विविधता प्रबन्धन समितियों को सम्बोधित करेंगे।
जैव विविधता प्रबंधन समितियों के सदस्यों को इस आयोजन हेतु सारण वन प्रमंडल द्वारा आमंत्रित किया गया है। वैसे आम जन भी जो जैव विविधता प्रबंधन में रुचि रखते हो वो भी इस आयोजन में शामिल हो सकते हैं।