सड़क हादसे में घायल की पटना में इलाज के दौरान मौत!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा - सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर अवस्थित दाउदपुर ग्रामीण बैक के समीप सड़क पार करने के दौरान एक सप्ताह पूर्व दुमदुमा गांव के जख्मी व्यक्ति का पटना पीएमसीएच में उपचार के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई, जिसकी जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमदुमा गांव निवासी स्व. केशव प्रसाद कुशवाहा के 58 वर्षीय पुत्र राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा दाउदपुर ग्रामीण बैक के समीप स्कार्पियो से ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिन्हें एकमा व छपरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां सात दिनों तक जीवन व मौत से जूझने के बाद आखिर जीवन का जंग हार गया। राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा के असामयिक मौत के बाद से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।