तीन सनकी बंदरों ने फैलाया आतंक!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के छोटकी माड़ीपुर गाँव के लोग पिछले कई दिनों से तीन सनकी बंदरों के आतंक से परेशान हैं। दूसरे किसी गाँव से एक साथ छोटकी माड़ीपुर के बगीचे में पहुँचे तीनो सनकी बन्दर अबतक लगभग एक दर्जन ग्रामीणों के साथ साथ कई मवेशियों को भी काटकर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर चुके हैं। सभी जख्मी लोगों तथा मवेशियों का सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बंदरों के आतंक से गांव के लोग तथा उस गाँव से होकर आने जाने वाले राहगीर एवम मवेशी बेहद परेशान तथा दहशतजदा हैं।
उक्त गाँव निवासी एवम सामाजिक कार्यकर्ता विक्की कुमार सिंह ने बताया कि शाकाहारी प्रजाति से ताल्लुक रखने वाले बंदरों से अलग स्वभाव के ये तीनो सनकी बन्दर अजीबोगरीब ढंग से मवेशियों के मांस नोचकर उसे बड़े ही चाव से खा जा रहे हैं। तीन सनकी बंदरों से जुड़ा यह वाकया देखकर ग्रामीण भी हैरत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों से मिलकर तीनों सनकी बंदरों से निजात दिलाने के उद्देश्य से उन्हें पकड़कर अन्यत्र किसी जंगल में छोड़ने की माँग की है।