पीआरएस पर लगा पच्चीस प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कौरुधौरु पँचायत की पँचायत समिति सदस्या अमृता पाण्डेय के पति सुनील कुमार पाण्डेय ने माँझी के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को एक पत्र देकर कौरुधौरु पँचायत के पीआरएस पर योजनाओं की अनुशंसा के नाम पर योजना मद का पच्चीस प्रतिशत रकम बतौर कमीशन की माँग करने का आरोप लगाया है।
पीओ को दिए गए पत्र में श्री पाण्डेय ने कहा है कि पीआरएस सतीश कुमार ने पँचायत समिति द्वारा कौरुधौरु पँचायत क्षेत्र के लिए अनुमोदित मनरेगा योजना मद की राशि का पच्चीस प्रतिशत रकम कमीशन के रूप में एडवांस देने की डिमांड की है। उन्होंने बताया कि ऐसा नही करने पर उक्त योजना की राशि को तकनीकी तौर पर उलझा देने की धमकी भी दी है। उन्होंने कहा है कि माँझी ब्लॉक में पदस्थापित पीओ के स्तर से उनकी शिकायत के आलोक में दोषी पीआरएस पर यदि कार्रवाई नही की गई तो वे छपरा के डीडीसी से मिलकर उनसे अपनी फरियाद करेंगे।