जनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रत्याशी सिग्रीवाल को चौपाल में किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में दो विचारधारा के लोग आमने सामने खड़े हैं एक तरफ भगवान श्रीराम को अपना आराध्य मानने वाले खड़े हैं तो दूसरी तरफ राम को काल्पनिक बताने वालों की फौज खड़ी है। यह बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने माँझी प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने एनडीए को विकास तथा इंडिया गठबंधन को विनाश का पर्याय बतलाया। उन्होंने लोगों से जातिवाद एवम परिवारवाद से ऊपर उठकर देश का सर्वांगीण विकास करने वाले मोदी सरकार को एक बार पुनः केन्द्र में सत्तासीन करने का आह्वान किया। गोबरही शिव मंदिर परिसर में राम नारायण सिंह ने सांसद व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। प्रखण्ड के साधपुर, जमनपुरा, गोबरही, चेंफुल, चंदउपुर, सरयुपार, एकड़ेंगवा, मुबारकपुर तथा महम्मदपुर आदि गाँवों में उपस्थित लोगों से सांसद ने सीधा संवाद किया। चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उक्त चौपाल में भाजपा नेता ब्रजेश रमण, कामेश्वर सिंह मुन्ना, हेम नारायण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, गौरव किशन, मकेश्वर सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, बीरेंद्र पाण्डेय, अशोक सिंह, मुकेश सिंह, गुड्डू सिंह, प्यारे अंगद तथा नागेन्द्र ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। चौपाल का संचालन जदयू नेता सुनील सिंह ने किया।