तालाब के नजदीक खेल रहे मासूम की डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: तालाब के नजदीक खेल रहे मासूम की डूबने से चली गई जान, मचा कोहराम। आक्रोशित लोगो ने किया जाम। कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छीटाबाड़ी शिवमंदिर के समीप बने तालाब के समीप 11 साल का संजू खेल रहा था इसी दौरान पैर फिसलने से डूब गया। लेकिन जब तक लोगों की नजर पड़ती तब तक देर हो चुकी थी। आनन फानन में लोगों ने कटिहार मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने सांस खत्म होने की बात बता दी। बस इस बात को सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया, मां के साथ स्थानीय लोग भी दहार मारकर रो रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंदिर परिसर में बने तालाब की खुदाई कर मंदिर संचालक ने मिट्टी बेच दिया है, जिस कारण तालाब की गहराई ज्यादा होने से यह हादसा हुआ, जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम करते हुए आगजनी कर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी और मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया।