हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के पिलुई नहर के समीप डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा चोरी के एक बाइक जप्त कर संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कानूनी करवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए अपराधियो में कोपा थाना क्षेत्र के मझावलिया गांव से धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा रामनगर गांव का अनीश कुमार सिंह जबकि मशरख थाना क्षेत्र के बंगरा चौहान टोला के रूपेश कुमार सिंह बताए गए। पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के बाद पैसे लूट व योजना में शामिल होने की बात अपराधियो ने स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने दाउदपुर कांड संख्या 84/24 के तहत आर्म एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।