एक साथ पांच दुकानों में चोरी! सांसद सिग्रीवाल ने किया मुआयना!
सारण (बिहार) संवादादाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के शनिचरा बाजार में बीते बुधवार की रात चोरों ने पांच दुकानों के तालों को तोड़कर चोरी कर ली है। आज गुरुवार की सुबह में दुकानदारों की दुकान की हालत देख होश उड़ गए। इसे देख ग्रामीणों की भारी भीड़ बाजार में जुट गई। वहीं सूचना मिलने पर माँझी पुलिस भी पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।दुकानदारों द्वारा चोरी गए सामानों का आकलन किया जा रहा है। दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात दुकानदरों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। जब गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख सन रह गए। हालांकि बीती रात घने कोहरे एवं जाड़े का मौसम होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था, जिसका लाभ चोरों ने खूब उठाया। आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने। चोरों ने रामेश्वर प्रसाद एवं जयशंकर प्रसाद के आभूषण एवं बर्तन दुकान, मंतोष साह का किराना दुकान, सुशील सिंह का जनरल स्टोर व पान गुमटी तथा मुन्ना मियां के चूड़ी व परचून गुमटी सहित एक स्कूल को भी निशाना बनाया। हालांकि अभी तक चोरी गए सामानों का आकलन नहीं मिल पाया है। दुकानदार अपनी अपनी सामान पता लगाने में जुटे हुए हैं। दुकानदार सही आंकलन बताने से भी कतराते नजर आ रहें हैं। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। इसी बीच महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सूचना मिलने पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया तथा चोरी की घटना का जल्द उद्भेदन कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अमरजीत सिंह, निशांत कुमार, हेमनारायण सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, पूजा शर्मा, जय किशोर सिंह, रंजन शर्मा व नगेन्द्र ठाकुर, प्रशांत कुमार तथा सूर्य प्रकाश तिवारी आदि कई अन्य लोग भी मौजूद थे।