खेत में मिली लाबारिस नवजात बच्ची! गोद लेने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़!
हिन्दी रोजाना
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एक ओर जहां कई परिवार (पति पत्नी) बच्चे के लिए तरसते हैं, वहीं इसी संसार में कुछ कलयुगी मां-बाप भी बच्चे को लावारिस छोड़ देते हैं।
छपरा जिले के जिले के माँझी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत में लाबारिस हालात में नवजात दूधमुही बच्ची के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं उसे गोद लेने के लिए दर्जनों लोग उमड़ पड़े।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मांझी प्रखंड क्षेत्र के माँझी रेलवे स्टेशन से उत्तर तथा चैनपुर गांव से पूर्व एक खेत में बुधवार की सुबह लावारिस दूधमुही बच्ची को गांव के युवकों ने देखा। इस पर उक्त युवको ने तुरंत उसे सीएससी में पहुंचा दिया। हालांकि चिकित्सकों के द्वारा नवजात बच्ची की स्वास्थ्य जांच कर छपरा चाइल्ड केयर सेंटर को सूचित किया। वहीं चाइल्ड केयर सेंटर के सदस्य तुरंत मांझी सीएससी में पहुंच गए। तत्पश्चात सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर के सदस्यों को सौंप दिया।
वही इस लावारिस नवजात बच्ची के बरामद होने की खबर सुशील मीडिया पर वायरल होते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई तथा उसे गोद लेने के लिए कई लोग जुट गए। परंतु उनके मनसूबे पर पानी फिर गया।